Naseem Shah-Kieron Pollard Fight: इंटरनेशनल लीग20 के फाइनल में डेजर्ट वाइपर के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन मैच के दौरान वह एमआई एमिरेट्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड के साथ भिड़ गए. इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली, जिसके बाद अंपायर ने दोनों को अलग कराया.
फाइनल में एमआई एमिरेट्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड अपने लय में नहीं दिखे. वहीं नसीम शाह उनके आगे गेंदबाजी करते हुए खूब इतरा रहे थे. फिर क्या था, कीरोन पोलार्ड ने अपना गुस्से वाला रूप दिखाया और पाकिस्तानी गेंदबाज को वार्निंग दे डाली. पोलार्ड शायद ये कहना चाह रहे थे कि आप अपनी बॉलिंग से मतलब रखों, इतराने की जरूरत नहीं है. नसीम शाह भी कहां मानने वाले थे, चले गए चट्टान जैसे शरीर वाले पोलार्ड भिड़ने, लेकिन एमआई के कप्तान ने जैसे ही आंख दिखाई पाकिस्तानी गेंदबाज की हालत खराब हो गई. इसके बाद फिर अंपायर ने पोलार्ड को शांत कराया तब खेल आगे बढ़ा.
नसीम शाह ने फाइनल में कैसी गेंदबाजी की?
कीरोन पोलार्ड के साथ झड़प इतर नसीम शाह की गेंदबाजी की बात करें तो वह दमदार रही. फाइनल में नसीम ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. इसमें पोलार्ड का विकेट भी शामिल रहा. पोलार्ड एमआई के लिए 28 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए. नसीम शाह की इस दमदार प्रदर्शन के कारण डेजर्ट वाइपर की टीम फाइनल का खिताबी मुकाबला जीतने में सफल रही.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.