जियोस्टार से बातचीत में पूर्व भारतीय बल्लेबाज उथप्पा ने RR की गेंदबाजी को सराहा. उन्होंने कहा, “राजस्थान रॉयल्स के पास 10 तेज गेंदबाज हैं, जिससे उन्हें काफी विकल्प मिलते हैं. अगर ये गेंदबाज जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में सही जगह गेंदबाजी करें, तो टीम काफी सफल हो सकती है. बिश्नोई और जडेजा जैसे स्पिनर्स, शिमरोन हेटमायर और डोनोवन फरेरा का समर्थन, और ध्रुव जुरेल व रियान पराग के साथ बल्लेबाजी में गहराई, अब टीम पूरी तरह संतुलित नजर आ रही है.”

कप्तानी को लेकर उन्होंने कहा, “सिर्फ एक सवाल है, और वो है नेतृत्व. मेरा मानना है कि कप्तानी का जिम्मा रियान पराग या रविंद्र जडेजा को मिल सकता है, जबकि यशस्वी जायसवाल को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.”
महान स्पिनर अनिल कुंबले ने भी टीम के संतुलन की तारीफ की और युवा खिलाड़ियों, अनुभवी परफॉर्मर्स और ऑलराउंडर्स की मौजूदगी को अहम बताया. उन्होंने मुख्य तेज गेंदबाजों जैसे जोफ्रा आर्चर की फिटनेस को लेकर चिंता जताई, लेकिन नेतृत्व को सबसे बड़ा मुद्दा बताया.
कुंबले ने कहा, “अगर आप इस टीम को देखें, तो कप्तानी सबसे निर्णायक फैक्टर होगी. अगर आप राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन जैसी पर्सनैलिटी को दोहराना चाहते हैं, तो ध्रुव जुरेल सबसे करीब हैं. इसके अलावा टीम मजबूत है, जिसमें युवा खिलाड़ी, अनुभवी परफॉर्मर्स और ऑलराउंडर्स शामिल हैं. आईपीएल की शुरुआत में जोफ्रा आर्चर जैसे अहम खिलाड़ियों की फिटनेस भी जरूरी है. आखिरकार, टीम मैनेजमेंट को यह तय करना और साफ तौर पर बताना होगा कि कप्तान कौन होगा.”
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.