Mohsin Naqvi Requests Joe Root To Join PSL: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान सुपर लीग 2026 के लिए इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट से संपर्क किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की चाहत इंडियन प्रीमियर लीग को टक्कर देने की है. इसी वजह से ऐसा खिलाड़ियों को टारगेट किया जा रहा है जो बड़ा नाम रखते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग जितनी पॉपुलर ना हो पाने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में छटपटाहट है. पूरी दुनिया में यहां तक कि उनके पूर्व क्रिकेटर भी आईपीएल को बेहतर और बड़ा मानते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अगर पीसीबी चीफ नकवी की बातचीत सकारात्मक रही तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान PSL 2026 में खेल सकते हैं. अब तक न तो नकवी और न ही रूट ने इस पर कोई आधिकारिक बयान दिया है. PSL के 26 मार्च से शुरू होकर 3 मई तक चलने की संभावना है. इसका शेड्यूल IPL 2026 से टकराएगा. रूट ने अब तक PSL में नहीं खेला है और उन्होंने PSL की नीलामी के लिए भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था.
PCB ने पुरुष टेस्ट कोच को हटाया
इसी बीच, PCB ने राष्ट्रीय टेस्ट टीम के हेड कोच अजहर महमूद के साथ अपना अनुबंध समय से तीन महीने पहले ही खत्म कर दिया है. बोर्ड अभी भी महिला टीम के लिए नया हेड कोच ढूंढ रहा है, क्योंकि 2025 वर्ल्ड कप (सितंबर-अक्टूबर) के बाद मोहम्मद वसीम का अनुबंध आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया गया है.
महमूद, जो खुद एक पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर हैं, का अनुबंध मार्च 2026 तक था, लेकिन PTI के मुताबिक उन्हें समय से पहले ही रिलीज कर दिया गया है. पाकिस्तान की अगली टेस्ट सीरीज मार्च 2026 में है.
एक PCB सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी ने कहा, “चूंकि अजहर का अनुबंध मार्च में खत्म हो रहा है और पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज मार्च 2026 से शुरू हो रही है, इसलिए बोर्ड के लिए बेहतर होगा कि वह नए हेड कोच की योजना अभी से बनाना शुरू कर दे.”
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.