Rishabh Pant fails: ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली को विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा है. पंत बल्ले से फिर फेल रहे. ओडिशा ने दिल्ली को 79 रन से हरा दिया. इस हार के साथ दिल्ली ने पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर की कुर्सी गंवा दी है.
ओडिशा की टीम 12 अंक और बेहतर नेट रन रेट के कारण पहले नंबर पर पहुंच गई है. दिल्ली के भी 12 अंक हैं लेकिन टीम चौथे नंबर पर खिसक गई है. रेलवे और हरियाणा के भी 12-12 अंक हैं और इन दोनों का नेट रन रेट भी दिल्ली से अच्छा है. इस सीजन में पहली बार दिल्ली की टीम 200 रन के पार नहीं जा सकी. पंत ने पिछले तीन मैचों में 5, 70 और 22 रन बनाए थे और इस मैच में 28 गेंद में 24 रन बनाकर देवब्रत प्रधान का शिकार बने.

ऋषभ बल्ले से फिर हुए फेल.
प्रधान और संबित बराल ने दिल्ली की पारी को समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. ओडिशा के कप्तान बिपलब सामंत्रेय ने 72 रन की शानदार पारी खेली और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया. दिल्ली की तरफ से ऋतिक शौकीन ने 27 रन देकर चार विकेट लिए. दिल्ली की शुरुआत खराब रही और टीम ने सिर्फ छह रन पर दोनों ओपनर प्रियांश आर्य और सार्थक रंजन के विकेट गंवा दिए.
पंत के आउट होने के बाद 11वें ओवर में टीम का स्कोर 50 पर तीन विकेट हो गया और जल्दी ही पांच विकेट पर 55 रन हो गया. हर्ष त्यागी (43) और ऋतिक (32) ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके. सौराष्ट्र ने अंकुर पंवार की घातक गेंदबाजी से आंध्र को 74 रन से हराया. सौराष्ट्र ने सात विकेट पर 254 रन बनाए, जवाब में आंध्र की टीम 180 रन पर आउट हो गई.
दूसरे मैच में गुजरात ने रेलवे को चार विकेट से हराया और अंकित कुमार के नाबाद 144 रन की मदद से हरियाणा ने सेना के 272 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 43.1 ओवर में तीन विकेट पर 275 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.