Rishabh Pant Vijay Hazare Trophy: ऋषभ पंत के 70 और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ विराट कोहली के 61 गेंद में 77 रन की पारी के बूते टीम को 50 ओवर में नौ विकेट पर 254 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में गुजरात की टीम लक्ष्य का पीछा करते समय अच्छी स्थिति में थी, लेकिन उनके बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण टीम को मैच गंवाना पड़ा. गुजरात की टीम 47.4 ओवर में 247 रन पर ही सिमट गई.
पंत को सिंगल-डबल पर ज्यादा भरोसा
विराट कोहली (61 गेंद में 77 रन) और पंत दोनों की बल्लेबाजी उनके नैसर्गिक खेल से अलग दिखी. कोहली ने जहां आक्रामक बल्लेबाजी की वहीं पंत ने बड़े शॉट खेलने पर दौड़कर रन चुराने को तरजीह दी. प्रियांश आर्य के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कोहली ने बेखौफ बल्लेबाजी की और अपना 85वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 29 गेंद में 10 चौके और एक छक्का की मदद से अपना पचासा पूरा किया. बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल (42 रन पर चार विकेट) ने उनकी पारी का अंत कर लगातार दूसरा शतक पूरा करने से रोक दिया. जायसवाल ने कोहली से पहले नीतीश राणा (12) और अर्पित राणा (10) को भी चलता किया.
ऋषभ पंत ने बिना जोखिम के खेले शॉट्स
कोहली जब आउट हुए तब टीम का स्कोर चार विकेट पर 108 रन था. पंत ने इसके बाद जोखिम लेने से बचते हुए बल्लेबाजी की. उन्होंने 64 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. पंत ने हर्ष त्यागी (40) के साथ 73 रन की साझेदारी कर दिल्ली की पारी को स्थिरता दी सिमरजीत सिंह और इशांत शर्मा ने आखिरी विकेट के लिए 19 रन जोड़ कर दिल्ली को 250 रन के पार पहुंचाया.
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया गुजरात
आर्यन देसाई (57) के अर्धशतक से गुजरात ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत शुरुआत की. देसाई ने पहले विकेट के लिए उर्विल पटेल (31) के साथ 67 और दूसरे विकेट के लिए अभिषेक देसाई के साथ 54 रन की साझेदारी की. टीम ने एक विकेट पर 121 रन के स्कोर के बाद 23 रन के अंदर आर्यन, अभिषेक, जयमीत पटेल और हेमांग पटेल के विकेट गंवा दिया. सौरव चौहान (49) ने इसके बाद छठे विकेट के लिए जायसवाल के साथ 69 रन की साझेदारी कर गुजरात को मैच में बनाए रखा. सिमरजीत सिंह ने चौहान को आउट किया, जिसके बाद टीम ने एक बाद लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिए.
About the Author

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.