रोहित-कोहली ने दिखाई शानदार फॉर्म
लंबे समय बाद व्हाइट बॉल के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरे विराट कोहली और रोहित शर्मा ने खूब रंग जमाया. रोहित ने मुंबई के लिए पहले मैच में 155 रन की धुआंधार पारी खेली तो दिल्ली के लिए विराट कोहली ने 131 रन की शतकीय पारी खेली. दूसरे मैच में बल्ले से खामोश रहे रोहित ने लाजवाब फील्डिंग से धमाल मचाया. वहीं, कोहली का बल्ला दूसरे मैच में भी गरजा. उन्होंने 77 रन की दमदार पारी खेली.
विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित-कोहली ने दिखाई जबरदस्त फॉर्म
दो मैच खेलकर विराट-रोहित की कितनी हुई कमाई?
विराट कोहली और रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में कमाई के लिए नहीं, बल्कि BCCI के नियमों का पालन करने फॉर्म को बरकरार रखने के लिए खेलते नजर आए. दरअसल, BCCI के साफ निर्देश हैं कि इंटरनेशनल शेड्यूल न होने के समय भारतीय खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है. इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट की सैलरी में जमीन-आसमान का अंतर है. रोहित और कोहली की दो मैच खेलकर सैलरी से कुल कमाई 120000 रुपये प्रति खिलाड़ी हुई. आइए आपको घरेलू क्रिकेट के सैलरी स्ट्रक्चर के बारे में बताते हैं.

रोहित-कोहली की कितनी है विजय हजारे ट्रॉफी में मैच फीस
VHT के लिए क्या है BCCI का सैलरी स्ट्रक्चर?
आईपीएल के उलट जहां खिलाड़ियों की कीमत ऑक्शन से तय होती है, विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ियों की सैलरी पहले से तय होती है. यहां खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलेंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उन्होंने कितने लिस्ट-A (घरेलू वनडे) मैच खेले हैं. इसी वजह से विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की अपनी टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों से ज्यादा कमाई हुई.
प्रति मैच मिलने वाली फीस
सीनियर कैटेगरी (40 से ज्यादा लिस्ट-A मैच)
प्लेइंग XI में शामिल होने पर: 60000 रुपये प्रति मैच
रिजर्व खिलाड़ी: 30000 रुपये प्रति मैच
मिड-लेवल कैटेगरी (21 से 40 लिस्ट-A मैच)
प्लेइंग XI में शामिल होने पर: 50000 रुपये प्रति मैच
रिजर्व खिलाड़ी: 25000 रुपये प्रति मैच
जूनियर कैटेगरी (0 से 20 लिस्ट-A मैच)
प्लेइंग XI में शामिल होने पर: 40000 रुपयेnप्रति मैच
रिजर्व खिलाड़ी: 20000 रुपये प्रति मैच
इसका मतलब ये कि मौजूदा सीजन में विराट कोहली (दिल्ली) और रोहित शर्मा (मुंबई) को भी उतनी ही फीस मिली है, जितनी किसी और अनुभवी घरेलू खिलाड़ी को मिलती है. दोनों 40 से ज्यादा लिस्ट-A मैच खेल चुके हैं, इसलिए उन्हें प्रति मैच 60000 रुपये मिले. वहीं, बीसीसीआई इन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में एक वनडे मैच के लिए 6 लाख की फीस देता है. विजय हजारे ट्रॉफी में कमाई मैच फीस के अलावा डेली अलाउंस, परफॉर्मेंस बोनस के रूप में भी होती है. डेली अलाउंस में यात्रा, खाना और रहने के लिए खर्च शामिल है. वहीं, मैन ऑफ द मैच बनने पर आमतौर पर 10000 रुपये मिलते हैं. इनके अलावा टूर्नामेंट जीतने वाली टीम की प्राइज मनी से भी कमाई होती है.
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.