Rohit Sharma Vijay Hazare Trophy: उत्तराखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में फैंस की रोहित शर्मा से चौके-छक्के देखने की विश पूरी नहीं हो सकी, क्योंकि हिटमैन एक गेंद खेलकर 0 पर आउट हो गए. हालांकि, फैंस ने उनसे फील्डिंग के समय गेंदबाजी की मांग की, लेकिन रोहित ने ऐसा नहीं किया. एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस चिल्लाते नजर आ रहे हैं कि ‘रोहित को बॉलिंग दो.’
मुंबई ने जीता मैच
रोहित शर्मा के पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट होने के बावजूद मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी मैच में उत्तराखंड को 51 रनों से शिकस्त दी. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज हार्दिक तामोरे (82 गेंदों पर 93 रन नाबाद), सरफराज खान (49 गेंदों पर 55 रन) और मुशीर खान (56 गेंदों पर 55 रन) के उपयोगी योगदान की बदौलत सात विकेट पर 331 रन बनाये. मुशीर ने बाद में गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 57 रन पर दो विकेट झटके. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज युवराज चौधरी की 96 रनों की आक्रामक पारी की बदौलत उत्तराखंड की टीम नौ विकेट पर 280 रन ही बना सकी.

रोहित शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा अप्रत्याशित रूप से टीम में शामिल किए गए ओंकार तरमाले ने लिस्ट ए में अपने पहले मैच में 40 रन देकर दो विकेट लिए. आईपीएल की मिनी नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद से बोली हासिल करने वाले ओंकार तारमाले ने भी 40 रन देकर दो विकेट लिये. स्टेडियम में लगभग 5000 की संख्या में मौजूद दर्शकों को रोहित शर्मा के अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट होने से निराशा का सामना करना पड़ा. लंबे कद के मध्यम गति के गेंदबाज देवेंद्र बोरा (74 रन पर तीन विकेट) ने शॉट पिच गेंद पर अपने करियर का सबसे यादगार विकेट लिया. पूर्व भारतीय कप्तान ने सहज रूप से पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन डीप फाइन लेग पर तैनात जगमोहन नागरकोटी ने अपने दूसरे प्रयास में कैच लपक लिया.
चिल्लाते रह गए फैंस, लेकिन रोहित ने नहीं सुनी
रोहित के आउट होने से बावजूद दर्शकों ने स्टेडियम में आना जारी रखा. वह इस सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बावजूद स्टेडियम से बाहर निकलने को तैयार नहीं थे. मुंबई की टीम जब फील्डिंग कर रही थी तब रोहित ने कप्तान शार्दुल ठाकुर की गेंद पर पहली स्लिप में शानदार कैच लपककर सलामी बल्लेबाज कमल सिंह को चलता किया. दर्शक इसके बाद ‘एक-दो, रोहित को गेंदबाजी दो’ का नारा लगाने लगे लेकिन शार्दुल ने उन्हें अनसुना कर दिया. मैच के 49वें ओवर में जब मुंबई की जीत पक्की हो गई तब तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने रोहित से गेंदबाजी करने के बारे में पूछा लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
“Rohit Sharma Ko bowling do” fans started chanting this after they couldn’t get to see Rohit Sharma bat.❤️ pic.twitter.com/M9TNbXCeWr
https://platform.twitter.com/widgets.js
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.