Rohit Sharma And Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों ही भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। दोनों ही इस समय सिर्फ वनडे फॉर्मैट में सक्रिय हैं। साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों ने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। विराट और रोहित शर्मा, दोनों ने ही टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। हालांकि, दोनों ने टेस्ट से बहुत पहले ही संन्यास ले लिया है, लेकिन अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनके अनुसार दोनों का टेस्ट मैच से संन्यास लेना स्वाभाविक नहीं था। रॉबिन उथप्पा ने दोनों के निर्णय पर भी सवाल उठाए हैं।
रोहित-विराट का टेस्ट से संन्यास लेना स्वाभाविक नहीं-रॉबिन उथप्पा
पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया कि ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास बिल्कुल भी स्वाभाविक नहीं लगता है।’ आगे उन्होंने कहा कि अचानक से दोनों खिलाड़ियों का फैसला लेना कई लोगों को चकित किया था। ऐसा लगता है कि दोनों ने यह फैसला किसी मजबूरी के तहत लिया था।’ हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ‘मुझे नहीं पता यह संन्यास जबरन था या नहीं, हालांकि दोनों की विदाई स्वाभाविक नहीं लगता है।’
अगर बात करें विराट कोहली के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने 123 मैचों की 210 पारियों में कुल 9230 रन बनाए हैं। टेस्ट करियर में उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक भी लगाए हैं। टेस्ट में विराट का बेस्ट स्कोर 254 रन है। विराट कोहली फिलहाल, वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं और आगामी न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में दिखाई भी देंगे।
रोहित शर्मा ने विराट से बहुत का ही टेस्ट मैच खेला है। रोहित ने 67 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में 4301 रन बनाए हैं। रोहित ने टेस्ट में 12 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट में रोहित का बेस्ट स्कोर 212 रन है।
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.