Sarfaraz Khan 157 runs Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में सरफराज खान ने 56 गेंद में शतक और 75 गेंद में 157 रन की पारी खेलते हुए हर किसी को हिला दिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जयपुर में गोवा के खिलाफ रनों से न्यू ईयर सेलिब्रेट कर लिया. सरफराज खान को आईपीएल मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा है.
सरफराज खान
जयपुर: टीम इंडिया से बाहर चल रहे सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में साल का आखिरी दिन यादगार बना दिया. मुंबई के लिए गोवा के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 75 गेंद में 157 रन की तूफानी पारी खेली. दर्शन मिसल की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने नौ चौके और 14 छक्के उड़ाए. जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर 209.33 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सरफराज ने 56 गेंद में शतक जमाया. सरफराज खान के शतक के अलावा उनके छोटे भाई मुशीर खान की 66 गेंद में 60 रन और हार्दिक तमोरे की 28 गेंद में 53 रन की पारी के बूते मुंबई ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 444 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. अब गोवा को मैच में वापसी कराने के लिए अपने बल्लेबाजों से चमत्कार की उम्मीद होगी.
About the Author
Anshul Talmaleअंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें