Shafali Verma World Record: शेफाली वर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 79 रन की नाबाद पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया है. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने लूसी बार्नेट का रिकॉर्ड ध्वस्त किया.
शेफाली वर्मा ने शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में 42 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों और 11 चौकों के साथ नाबाद 79 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 1 अक्टूबर 2022 को सिलहट में इस टीम के विरुद्ध 53 गेंदों में 76 रन की पारी खेली थी. इस दौरान जेमिमा ने 1 छक्का और 11 चौके लगाए. श्रीलंका के खिलाफ जारी इसी सीरीज में जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा नाबाद 69 रन की पारियां खेल चुकी हैं. जेमिमा ने यह कारनामा पहले टी20 मैच में किया था, जिसके बाद अगले मुकाबले में शेफाली ने यह स्कोर बनाया था.

शेफाली वर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
महिला T20I में 22 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
13 – शेफाली वर्मा (IND-W)*
12 – लूसी बार्नेट (IOM-W)
12 – तीर्था सतीश (UAE-W)
10 – स्टेफनी टेलर (WI-W)
10 – गैबी लुईस (IRE-W)
भारत ने जीता मुकाबला
श्रीलंका और भारत के बीच सीरीज के तीसरे टी20 मैच की बात करें, तो श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर महज 112 रन बनाए. इस पारी में इमेशा दुलानी ने सर्वाधिक 27 रन जुटाए, जबकि हसिनी परेरा ने 25 रन टीम के खाते में जोड़े. भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने 4 विकेट निकाले. वहीं, दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट हासिल किए. इसके जवाब में भारत ने महज 13.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया के लिए शेफाली वर्मा ने 42 गेंदों में 3 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 79 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 21 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से दोनों विकेट कविशा दिलहारी के हाथ लगे.
भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला 8 विकेट से जीता था. इसके बाद अगले मैच को 7 विकेट से अपने नाम करते हुए 2-0 से बढ़त बना ली थी. श्रीलंकाई टीम ने तीसरा मुकाबला हारने के साथ सीरीज भी गंवा दी है. अब शेष मैच 28 और 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के इसी मैदान पर आयोजित होंगे.
About the Author

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.