Shan Masood Pakistan Double Century: शान मसूद ने 177 गेंदों में दोहरा शतक जड़कर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी पाकिस्तानी द्वारा बनाई गई सबसे तेज डबल सेंचुरी लगा दी. शान मसूद से पहले 188 गेंदों पर इंजमाम-उल-हक ने 1992 में तो उससे पहले मोहम्मद इखलाक ने 2024 में 199 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था.
शान मसूद ने इंजमाम उल हक को पछाड़ा
कराची: पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने 177 गेंद पर दोहरा शतक पूरा करके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज के सबसे तेज दोहरे शतक का नया रिकॉर्ड बनाया. मसूद ने दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक के तीन दशक पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. मसूद ने प्रेसिडेंट्स कप विभागीय टूर्नामेंट के पहले दिन सुइ नॉर्दर्न गैस की तरफ से खेलते हुए सहार एसोसिएट्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की.
About the Author
Anshul Talmaleअंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें