Shreyas Iyer Comeback: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे उप कप्तान श्रेयस न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में वापसी कर सकते हैं. हालांकि, उससे पहले अय्यर मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में कम से कम दो मैच खेलेंगे. विजय हजारे ट्रॉफी अय्यर के लिए एक तरह से फिटनेस टेस्ट होगा. अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लगी थी.
इसके बाद वह 11 जनवरी से वडोदरा में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “हमें श्रेयस के बारे में अच्छी खबरें मिल रही हैं. वह 3 और 6 जनवरी को मुंबई के लिए दो मैच खेल सकते हैं. फाइनल शेड्यूल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मंजूरी पर निर्भर करेगा, लेकिन जयपुर में खेलने के संकेत अच्छे हैं.”
विजय हजारे ट्रॉफी में होगा अय्यर का फिटनेस टेस्ट
पहले की रिपोर्ट में कहा गया था कि अय्यर ने 23 दिसंबर को मुंबई में लगभग एक घंटे तक बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की थी और फिर आगे की जांच के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गए थे. अय्यर गंभीर चोट से उबरने के बाद नियमित ट्रेनिंग और जिम सेशन में लौट चुके हैं. पेट में चोट लगने के कारण अय्यर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से बाहर रहना पड़ा था.
अय्यर की वापसी भारत के लिए बड़ी राहत है, जिससे टीम मैनेजमेंट 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी मजबूत कर सकता है. रोहित शर्मा और विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में अय्यर के नंबर 4 पर लौटने से मिडिल ऑर्डर मजबूत होगा. उनकी गैरमौजूदगी में रुतुराज गायकवाड़ को आजमाया गया था और उन्होंने शतक भी लगाया, लेकिन दोनों राइट हैंडर्स को प्लेइंग इलेवन में फिट करना मुश्किल हो सकता है. चयनकर्ता अय्यर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मंजूरी मिलने के बाद टीम फाइनल कर सकते हैं और इसकी घोषणा जनवरी के पहले हफ्ते में हो सकती है.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.