5 Players Likely To Make ODI Comeback Against New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम 2026 में पहली इंटरनेशनल सीरीज 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. इस सीरीज में 3 वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. सीरीज की शुरुआत वनडे से होगी. पहला वनडे 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा. बीसीसीआई के चयनकर्ता नए साल की पहली घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 3 जनवरी को करेंगे. इस दौरान 5 खिलाड़ियों की 50 ओवर की क्रिकेट में वापसी की संभावना है.
शुभमन गिल (Shubman Gill) गर्दन में चोट से उबरकर भारतीय टीम में वापसी को तैयार हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल की गर्दन में चोट लग गई थी जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं. गिल को नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बैटिंग के दौरान गर्दन में चोट लगी थी जिसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाए थे. गिल को 4 अक्टूबर, 2025 को भारत का नया वनडे कप्तान बनाया गया. वह न्यूजीलैंड सीरीज में भी टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

गिल, शमी, इशान, अक्षर और सिराज वनडे टीम में कर सकते हैं वापसी.
शमी की हो सकती है वापसी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी को बेकरार हैं. नेशनल टीम से बाहर होने के बाद शमी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना अखिरी इंटरनेशनल मैच 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेला था. वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शमी ने अब तक खेले गए 108 वनडे मैचों में 206 बल्लेबाजों को आउट किया है.

सुंदर की जगह अक्षर को मिल सकता है मौका
पिछले साल साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम से बाहर किए जाने के बाद अक्षर पटेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी चुने जाने की उम्मीद है. वनडे में भारत के लिए नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने वाले अक्षर पटेल के घरेलू सीरीज के लिए टीम में वाशिंगटन सुंदर की जगह लेने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन भी न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान दो साल से ज्यादा समय बाद भारत के लिए वनडे में वापसी करने की कतार में हैं.

इशान किशन ले सकते हैं पंत की जगह
विकेटकीपर बल्लेबाज इशान ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 11 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. वह भारत के दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं. दुनिया के पूर्व नंबर 1 वनडे गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए चुना जा सकता है. सिराज ने आखिरी बार अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए वनडे मैच खेला था. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.