Shubman Gill Comeback: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में चोटिल होने के बाद शुभमन गिल तीन वनडे मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे. टी20 सीरीज में उनकी वापसी जरूर हुई थी, लेकिन बल्ले से वह कमाल नहीं दिखा पाए. ऐसे में अब एक बार फिर शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए धूम मचाने की तैयारी में हैं, लेकिन उससे पहले वह विजय हजारे ट्रॉफी में मैदान पर उतरेंगे.
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए मैदान पर उतरेंगे. विजय हजारे ट्रॉफी में अगर शुभमन की कोशिश होगी कि वह अपने फॉर्म को हासिल कर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मैदान पर उतरे.
टी20 टीम में नहीं हैं शुभमन गिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया पांच टी20 मैच भी खेलेगी, लेकिन इस टीम में शुभमन गिल शामिल नहीं हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. सिर्फ इतना ही नहीं, शुभमन गिल टी20 विश्व कप की टीम में भी नहीं हैं. विश्व कप की शुरुआत अगले महीने 7 फरवरी से होना है. उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज होगी.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.