Sikandar Raza brother passes away: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान सिकंदर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. नए साल से ठीक पहले सिकंदर रजा के भाई का अकास्मिक निधन हो गया. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस घटना की जानकारी शेयर की है.
क्रिकेट बोर्ड ने सिकंदर रजा के लिए कहा, “जिम्बाब्वे क्रिकेट टी20 कप्तान सिकंदर रजा और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है. रजा के छोटे भाई मोहम्मद महदी का असमय निधन हो गया है. महदी जन्म से ही हीमोफीलिया नामक बीमारी से जूझ रहे थे और हाल ही में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.”
सिकंदर रजा शेयर किया इमोशनल पोस्ट
मोहम्मद महदीा को 30 दिसंबर 2025 को हरारे के वारेन हिल्स कब्रिस्तान में दफनाया गया. सिकंदर रजा ने अपने भाई के निधन के बाद सोशल मीडिया पर जिम्बाब्वे क्रिकेट के पोस्ट पर टूटे हुए दिल का इमोजी शेयर कर अपना दुख व्यक्त किया. बता दें कि जिम्बाब्वे की टीम के लिए रजा एक रीढ़ की हड्डी की तरह हैं. ऐसे समय में जब वह अपने भाई को खोने के गहरे गम में हैं तो पूरी दुनिया का क्रिकेट समुदाय उनके और उनके परिवार के प्रति सहानुभूति जता रहा है.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.