Smriti Mandhana 10000 runs: श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में स्मृति मंधाना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए. मैच में 27वां रन लेते ही उन्होंने यह आंकड़ा पूरा किया और इसी के साथ पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज मिताली राज का एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
मंधाना बनीं सबसे तेज दस हजारी
मंधाना ने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10000 रन पूरे कर इतिहास रचा. मिताली राज के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए उन्होंने यह उपलब्धि नाम की. मिताली और मंधाना के अलावा चार्लोट एडवर्ड्स ने 316 पारियों में 10000 इंटरनेशनल रन पूरे किए, जबकि सूजी बेट्स ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 343 पारियां खेलीं.
चौथी महिला क्रिकेटर बनीं
स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रनों के मुकाम तक पहुंचने वाली सिर्फ चौथी ही महिला क्रिकेटर हैं. मिताली राज, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स ने मंधाना से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा किया था. मिताली महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं. उन्होंने 10868 रन बनाए. सूजी बेट्स (10652) और चार्लोट एडवर्ड्स (10273) इस लिस्ट में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. मंधाना इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.

स्मृति मंधाना ने पूरे किए 10000 इंटरनेशनल रन
महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
मिताली राज – 10868 रन
सूज़ी बेट्स – 10652 रन
शार्लेट एडवर्ड्स- 10273 रन
स्मृति मंधाना – 10000 रन*
नैट साइवर-ब्रंट – 8197 रन
हरमनप्रीत कौर – 8088 रन
मेग लैनिंग – 8007 रन
About the Author

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.