India women beat Sri Lanka by 30 runs: भारत ने श्रीलंका को चौथे महिला टी20 क्रिकेट मैच में 30 रन से हरा दिया. इसके साथ मेजबान टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत की ओर से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 162 रन की साझेदारी की. जो इस प्रारूप में भारत की ओर से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.
श्रीलंका की ओर से पारी की शुरुआत हसिनी परेरा और अटापट्टू ने की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की.हसिनी 33 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद कप्तान चामरी अटापट्टू ने भी 37 गेंदों पर 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई और भारतीय गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट लेकर श्रीलंका की जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया. इमिश दुलानी 29 रन बनाकर आउट हुईं वहीं हर्षिता ने 20 रन का योगदान दिया. कविता और निलिक्षका ने 13-13 रन बनाए. भारत की ओर से अरुंधती रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि श्रीचरणी के खाते में एक विकेट गया.

भारत ने चौथे टी20 मैच में श्रीलंका को हराया.
मंधाना-शेफाली की जोड़ी ने रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी की
इससे पहले, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट पर 221 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया. स्मृति ने शुरुआती तीन मैच में विफल रहने के बाद 48 गेंद की अपनी पारी में 11 चौकों और तीन छक्कों से 80 रन बनाए. शेफाली ने अपने लगातार तीसरे अर्धशतक के दौरान 46 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के से 79 रन की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की जो इस प्रारूप में भारत की ओर से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.
ऋचा घोष ने 16 गेंदों पर जड़े 40 रन
ऋचा घोष (16 गेंद में नाबाद 40) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 16) ने तीसरे विकेट के लिए 23 गेंद में 53 रन की अटूट साझेदारी करके भारत को इस प्रारूप में उसके सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचाया. टीम ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2024 में चार विकेट पर 217 रन बनाए थे. भारत ने अपनी पारी में 28 चौके और आठ छक्के मारे जो इस प्रारूप में टीम की ओर से सबसे अधिक बाउंड्री का नया रिकॉर्ड है.

स्मृति मंधाना ने पूरे किए 10000 इंटरनेशनल रन
भारत ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 61 रन बनाए
श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसके बाद स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मेजबान टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. स्मृति ने माल्शा शेहानी (32 रन पर एक विकेट) के पहले ओवर में दो चौकों के साथ शुरुआत की और फिर काव्या काविंदी के अगले ओवर में भी लगातार दो चौके मारे. शेफाली ने भी रश्मिका सेवांडी और चामरी पर दो-दो चौके मारे जिससे भारत ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 61 रन बनाए.
स्मृति मंधाना ने 27 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार पूरे किए
स्मृति 27 रन बनाते ही महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय और कुल चौथी बल्लेबाज बनीं. भारत की मिताली राज, इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स इससे पहले यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. स्मृति ने सबसे कम 281 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करके नया रिकॉर्ड बनाया.
शेफाली वर्मा ने 30 गेंदों पर लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा
शेफाली ने 11वें ओवर में निमाशा मीपागे (40 रन पर एक विकेट) पर दो चौके और एक छक्के के साथ सिर्फ 30 गेंद में लगातार तीसरा अर्धशतक पूरा किया. इसी ओवर में टीम के रनों का शतक भी पूरा हुआ. समृति ने भी अगले ओवर में रश्मिका की लगातार गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 35 गेंद में 50 रन के आंकड़े को पार किया. शेफाली ने 16वें ओवर में निमाशा को उन्हीं की गेंद पर कैच थमाया जिससे भारत को पहला झटका लगा जबकि अगले ओवर में स्मृति भी माल्शा की गेंद को हवा में लहराकर स्क्वायर लेग पर इमेशा दुलानी को कैच दे बैठीं.

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड.
ऋचा घोष ने 19वें ओवर में 23 रन बनाए
ऋचा ने निमाशा पर चौके से खाता खोलने के बाद उनके अगले ओवर में भी लगातार दो चौके मारे. उन्होंने 19वें ओवर में कविशा की लगातार गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका मारकर 23 रन बटोरे और भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. हरनमप्रीत ने अंतिम ओवर में काव्या की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ भारत को उसके पिछले सर्वोच्च स्कोर के पार पहुंचाया.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.