Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में शानदार 80 रनों की पारी खेली। स्मृति के दम पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। 80 रनों की अपनी पारी में उन्होंने महज 48 गेंदे खेली और शानदार 11 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
चौथे टी20 में मंधाना ने सिर्फ शानदार पारी ही नहीं खेली, बल्कि उन्होंने अपने करियर में 10 हजार रन भी बना लिए। स्मृति मंधाना 10000 हजार रन बनने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने यह कारनामा महज 281 पारियों में करके दिखा दिया है कि वो किसी रन मशीन से कम नहीं है। श्रीलंका मैच में 27वां रन बनाते ही स्मृति ने 10000 रनों का आंकड़ा छू लिया।
स्मृति मंधाना ने सबसे तेज 10 हजार रन बनाए
इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मृति मंधाना 10000 हजार रन बनाने वाले भारत की दूसरी क्रिकेटर हैं। इससे पहले भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज 10868 रन के साथ लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद है। उम्मीद है, स्मृति बहुत जल्द ही मिताली के रिकॉर्ड को तोड़ देंगी।
281 पारियों में पूरे किए 10 हजार रन
भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज रन के मामले में आगे तो है, लेकिन पारियों के मामले में बहुत पीछे हैं। जी हां, एक तरफ मिताली ने 314 पारियों में 10 हजार का आंकड़ा पार किया, तो वहीं, स्मृति मंधाना ने सिर्फ 281 पारियों में 10 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। आपको बता दे कि मिताली राज क्रिकेट से संन्यास ले चुकी हैं, जबकि स्मृति मंधाना खेल रही हैं।
महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन
10868 – मिताली राज (भारत)
10652 – सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)
10273 – शार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)
10000* – स्मृति मंधाना (भारत)
9301 – स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)
10652 – सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)
10273 – शार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)
10000* – स्मृति मंधाना (भारत)
9301 – स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.