Steve Smith Record: इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 में खेले गए बॉक्सिंग टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, टीम की इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. स्मिथ ने दिग्गज एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ा है.
स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. मेलबर्न टेस्ट में स्मिथ दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 33 ही रन बना सके. इसके साथ ही स्मिथ के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 55.51 की औसत से 3553 रन हो गए, जिसमें 12 शतक और 14 अर्धशतक भी शामिल है.
डॉन ब्रैडमैन पहले स्थान पर हैं
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डॉन ब्रैडमैन पहले स्थान पर हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट में 89.78 की औसत से 5028 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं एलन बॉर्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ 47 टेस्ट में 56.31 की औसत से 3548 रन और वह अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया चौथा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया. मैच पूरी तरह से तेज गेंदबाजों के नाम रहा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 152 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम भी सिर्फ 110 रन ही बना सकी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 132 रन बना पाई, जिससे मेहमान टीम को 175 रनों का टारगेट मिला. इंग्लैंड की टीम ने इस टारगेट को दूसरे दिन के खेले में लंच के बाद 6 विकेट गंवाकर 178 रन बनाए और मैच को जीत लिया.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.