Chirag Gandhi: दिसंबर, 2024 में हुए बिग क्रिकेट लीग में यूपी ब्रिज के बल्लेबाज चिराग गांधी एमपी टाइगर्स के खिलाफ जब 98 रन के स्कोर बल्लेबाजी कर रहे थे तो पवन नेगी की गेंद पर वह आउट होकर भी नॉटआउट थे. उस घटना का वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है.
बिग क्रिकेट लीग का छठा मैच यूपी ब्रिज और एमपी टाइगर्स के बीच खेला गया था. मैच में यूपी की टीम जब 240 रनों के लक्ष्य का पीछ कर रही थी तो गिरते हुए विकेट के बीच चिराग गांधी अकेले पारी को संभाले हुए थे. हालांकि, उनकी टीम हार के कगार पर थी, लेकिन चिराग ने हिम्मत नहीं हारी थी. चिराग 98 रन बनाकर खेल रहे थे कि तभी पवन नेगी की एक गेंद पर वह बोल्ड हो गए. गेंद विकेट से लगी बेल्स भी हिला, लेकिन बल्लेबाज नॉटआउट रह गया.
🚨 8TH WONDER OF THE WORLD
– I’ve never seen better luck than this in cricket. Batter was on 98 and then this happened 😲
क्या था चिराग गांधी का पूरा मामला
दरअसल हुआ ये था कि चिराग गांधी के बैट से गेंद लगकर विकेट से टकराई. विकेट हिली भी और बेल्स भी अपनी जगह से हटा, लेकिन वह नीचे नहीं गिरा. यह देखकर मैदान पर मौजूद अंपायर और खिलाड़ी हैरान थे. खुद चिराग गांधी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे, जबकि पवन नेगी ने अपना माथा पकड़ लिया था. इस अद्भुत घटना के बाद चिराग ने अपना शतक पूरा किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. इस मैच में यूपी ब्रिज की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी, जिससे एमपी टाइगर्स ने मैच को 71 रन से जीता था.
क्या है स्टंप और बेल्स गिरने का नियम
क्रिकेट के मैदान पर ऐसा कई बार देखा गया है कि गेंद विकेट से लगने के बावजूद बल्लेबाज बच जाता है. हाईटेक तकनीक के आने से अब एलईडी लाइट वाली स्टंप का इस्तेमाल भी किया जाता है. ऐसे में गेंद के हल्के से भी छूने पर लाइट जल जाती है, लेकिन बल्लेबाज तब तक आउट नहीं माना जाता है जब तक कि बेल्स नीचे नहीं गिरे. ऐसे में गेंदबाज को इससे नुकसान उठाना पड़ता है. हालांकि, क्रिकेट में स्टंप और बेल्स हमेशा से चर्चा का विषय रहा है.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.