विराट और रोहित ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज से लेकर विजय हजारे ट्रॉफी में दिखा दिया था कि भले ही वो टेस्ट और टी20 नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वनडे में रन बनाना नहीं भूलें हैं। ऐसे में दोनों के लिए साल 2026 बेहद ही खास रहने वाला है। दोनों ही स्टार बल्लेबाज साल 2026 में न्यूजीलैंड से लेकर श्रीलंका और इंग्लैंड जैसे देश से खेलते हुए नजर आएंगे।
11 जनवरी 2026 – वडोदरा
14 जनवरी 2026 – राजकोट
18 जनवरी 2026 – इंदौर
न्यूजीलैंड के बाद विराट और रोहित को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए देखा जा सकता है। जून महीने में अफगानिस्तान भारत दौरे पर आएगी, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, इस सीरीज के लिए डेट और मैदान की घोषणा नहीं हुई है।
जून के बाद जुलाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। इंग्लैंड के साथ भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड की तेज तरार पिच पर विराट और रोहित की खूब परीक्षा होने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ दोनों के ही शानदार आँकड़े हैं। इंग्लैंड में 14 जुलाई से 19 जुलाई 2026 के बीच मैच खेला जाएगा।
इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम अपने घर में वेस्टइंडीज का स्वागत करेगी। सितंबर-अक्टूबर के बीच इन दोनों ही देशों के बीच तीन वनडे खेला जाएगा। घरेलू सीरीज को लेकर विराट और रोहित पर सभी की नजर रहेगी। इसके अलावा, साल के आखिरी में भारतीय टीम तीन-तीन वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड और श्रीलंका भी जाएगी।
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.