Sai Sudharsan injured: भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उन्हें पसली में लगी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. तमिलनाडु का हिस्सा सुदर्शन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट किया है.
साई सुदर्शन को पसली में लगी चोट
नई दिल्ली. पिछले कुछ महीने भारतीय क्रिकेट में चोटों के लिहाज से बेहद खराब रहे हैं. टीम इंडिया के कई स्टार क्रिकेटर चोट के चलते एक्शन से दूर रहे हैं. मौजूदा समय में श्रेयस अय्यर रिकवरी के बाद टीम इंडिया में वापसी की तैयारी में जुटे हुए हैं. अब नए साल की शुरुआत में ही एक और खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर सामने आई है. दरअसल, यह नाम साई सुदर्शन का है. साई सुदर्शन को उनकी पसलियों के दाहिनी ओर चोट लगी है, जिसके बाद वह विजय हजारे टूर्नामेंट के बचे मैचों से बाहर हो गए हैं.
About the Author
Shivam Upadhyayनवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें