South Africa T20 World Cup Full squad: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. टीम में ट्रिस्टन स्टब्स जैसे खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है.
South Africa T20 World Cup Squad: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने फरवरी में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हुई है, लेकिन कुछ ऐसे मैच विनर प्लेयर भी हैं, जिन्हें नजरअंदाज कर स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम के लिए विश्व कप में काफी मुश्किल हो सकती है.
ट्रिस्टन स्टब्स को टी20 विश्व कप में नहीं मिली जगह
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है. लगभग सभी टीमों ने टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. टीम में लुंगी एनगिडी की चोट के बाद वापसी हुई है, लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें फैंस साउथ अफ्रीका के स्क्वाड में देखना चाहते थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है. उन्हीं में से एक युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स भी हैं.
About the Author
Jitendra Kumarअक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें