U-19 World Cup 2026 Squad: अंडर-19 विश्व कप 2026 के लिए शनिवार, 27 दिसम्बर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे करेंगे, तो वहीं विहान मल्होत्रा उपकप्तान बनाए गए हैं। भारतीय टीम में बिहार के लाल और अंडर-19 टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के अलावा, एरॉन जॉर्ज और वेदांत त्रिवेदी भी शामिल है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम में आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अम्ब्रीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन शामिल हैं।
U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026, 15 जनवरी से 6 फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। इस फॉर्मेट के अनुसार 16 क्रिकेट टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत के अलावा, बांग्लादेश, अमेरिका और न्यूजीलैंड शामिल है।
भारत का पल मैच 15 जनवरी को अमेरिका से है। इसके बाद टीम इंडिया का दूसरा मैच 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से है। 24 जनवरी से सुपर-6 चरण की शुरुआत होगी।
ग्रुप A-भारत, बांग्लादेश, अमेरिका, न्यूजीलैंड
ग्रुप B-जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड
ग्रुप C-ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान, श्रीलंका
ग्रुप D-तंज़ानिया, वेस्ट इंडीज, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.