Vaibhav Suryavanshi named ODI Captain: वैभव सूर्यवंशी को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया अंडर 19 टीम का कप्तान बनाया गया है. भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी जहां भारत को मेजबानों के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
वैभव सूर्यवंशी इंडिया अंडर 19 टीम के कप्तान बनाए गए हैं.
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया अंडर 19 टीम का कप्तान बनाया गया है. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. जिसमें वैभव को टीम की कमान दी गई है जबकि आरोन जॉर्ज को उप कप्तान बनाया गया है. टीम के नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा चोट की वजह से सीरीज से बाहर हैं.
About the Author
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटरकरीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें