Vaibhav suryavanshi first tournament in 2026: वैभव सूर्यवंशी साल 2026 में अपना पहला टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में खेलेंगे. इस टूर्नामेंट में वैभव इंडिया अंडर19 टीम की कप्तानी करेंगे. वह पहली बार अंडर 19 टीम की कप्तानी करेंगे. इसके बाद 14 साल के वैभव अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलेंगे. वह पहली बार विश्व कप में खेलते हुए दिखाई देंगे.
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की कप्तानी में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज में अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले लय हासिल करने उतरेगी. इस सीरीज में भारतीय टीम के नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा नहीं खेलेंगे. चोट की वजह से दोनों टीम से बाहर हैं. ऐसे में वनडे सीरीज में वैभव को कप्तान बनाया गया है. वैभव का यह पहला साउथ अफ्रीका दौरा है.इससे पहले वह साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ नहीं खेले हैं. इस होनहार बल्लेबाज के लिए साउथ अफ्रीका दौरा एक चुनौती होगा. क्योंकि साउथ अफ्रीका की पिचें तेज और बाउंस के लिए मशहूर हैं.

वैभव सूर्यवंशी इस साल साउथ अफ्रीका में पहली सीरीज खेलेंगे.
इंडिया अंडर 19 वर्ल्ड कप में 15 जनवरी को पहला मैच खेलेगी
इंडिया अंडर 19 टीम साउथ अफ्रीका से लौटने के बाद विश्व कप में खेलेगी. अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 15 जनवरी, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पहले दिन यूएसए के खिलाफ करेगी. विश्व कप में वैभव पहली बार खेलेंगे. वह विश्व कप में बड़ी पारियां खेलकर नेशनल टीम में आने की दस्तक देंगे. वैभव के लिए साल 2025 शानदार रहा. उन्होंने बीते साल कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

वैभव सूर्यवंशी के लिए यादगार रहा साल 2025
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में धमाके के साथ बीते साल की शुरुआत की थी. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सात मैचों में 252 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.55 का रहा. वैभव ने 35 गेंदों पर शतक जड़कर खूब वाहवाही बटोरी. वह आईपीएल में शतक जड़ने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने थे. इस लीग में वह यंगेस्ट सेंचुरियन भी बने. उन्होंने 12 यूथ वनडे मैचों में 12 690 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले.उनका हाईएस्ट स्कोर 171 रन का रहा. 4 यूथ टेस्ट मैचों में वैभव ने 7 पारियों में 31.85 के औसत से 223 रन बनाए.
टेस्ट में वह एक शतक और एक अर्धशतक जड़ने में सफल रहे. इस बाद वैभव की धूम अंडर 19 एशिया कप में देखने को मिल इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाए.फिर विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में 190 रन की पारी खेलकर टीम को बड़ी जीत दिलाई.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.