Vaibhav Suryavanshi Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में लौटते हुए बिहार के लिए ओपनिंग करने आए युवा विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने मेघालय के खिलाफ 310 के घातक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. हालांकि, वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन तेज तर्रार बैटिंग से टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. वैभव ने 10 गेंदों में 31 रन बनाए. बिहार ने इस मुकाबले को नाम कर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई.
वैभव की तूफानी बैटिंग
बिहार की शानदार गेंदबाजी के आगे मेघालय की टीम पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर सिर्फ 217 रन तक ही पहुंच पाई. बिहार के लिए शाबिर खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा मंगल महरौर और हिमांशु तिवारी ने दो-दो विकेट लिए. शब्बीर खान और आकाश राज को एक-एक सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगल महरौर के साथ ओपनिंग करने उतरे वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाना शुरू कर दिया. उन्हें शुरुआत अच्छी मिली, लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. 6 चौके और एक छक्के के साथ इस युवा सनसनी बल्लेबाज ने मात्र 10 गेंदों में 31 रन बनाए और आकाश चौधरी की गेंद पर दीपू संगमा के हाथों कैच आउट हो गए.

वैभव सूर्यवंशी ने 310 के स्ट्राइक रेट से की बैटिंग.
8 विकेट से बिहार की जीत
वैभव सूर्यवंशी के आउट होते ही बिहार का स्कोर 38/2 हो गया था. हालांकि, इसके बाद पियूष सिंह और आकाश राज ने कमाल की बैटिंग करते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई. बिहार ने 105 गेंदें रहते 220 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया. पियूष ने नाबाद शतक ठोका तो आकाश राज ने 75 रन की नॉटआउट पारी खेली. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 182 रन की अटूट साझेदारी हुई. पियूष ने 88 गेंदों की पारी के दौरान 14 चौके और एक छक्का लगाया, जबकि आकाश के बल्ले से 10 चौके और एक छक्का देखने को मिला.
About the Author

Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.