Virat Kohli driver video goes viral: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेलने उतरे. शानदार शतक जमाकर उन्होंने शानदार वापसी की, दो मैचों में 208 रन बनाए. उनका मजेदार वीडियो टीम बस से उतरते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे विराट कोहली का बस ड्राइवर ने चुपके से बनाया वीडियो
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें टीम बस से उतरते वक्त ड्राइवर ने उन्हें रिकॉर्ड किया. कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट में वापसी की है और अब तक टूर्नामेंट में टीम की दो जीत में अहम भूमिका निभाई है. इस धुरंधर को लंबे समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलता देख फैंस खुश हैं हालांकि उनके मैच का लाइव टेलिकास्ट नहीं हो पाया. इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
कोहली अब आगामी न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. रविवार 11 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी. उन्होंने बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दिल्ली के दोनों मैच खेले. इसमें गुजरात के खिलाफ शुक्रवार, 26 दिसंबर को मिली जीत के बाद का एक वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर ने अपना फोन सेट कर खुद को कोहली और अन्य दिल्ली खिलाड़ियों के साथ रिकॉर्ड किया. मजेदार बात यह रही कि ड्राइवर ने पूरे समय अपने चेहरे पर कोई भाव नहीं आने दिया, न ही कोई उत्साह दिखाया.
Today’s best video. ❤️😁
A bus driver found the smartest way to record Virat Kohli while he was getting off the team bus, phone steady, body frozen, zero reaction. Man stayed in character for 30 seconds to record Virat 🤣 pic.twitter.com/p8SWUMsP6F