Virat Kohli Vishal Jayswal: गुजरात और दिल्ली के बीच हुए विजय हजारे ट्रॉफी मैच में बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट लेने वाले स्पिनर विशाल जायसवाल को भारतीय दिग्गज ने एक यादगार गिफ्ट मिला. मैच के बाद कोहली ने विशाल से बातचीत की. जिस गेंद से जायसवाल ने कोहली का विकेट लिया था, विराट ने उस पर साइन किया और गुजरात के इस स्पिनर के साथ फोटो क्लिक कराई.
विशाल जायसवाल ने विराट कोहली को किया था आउट
नई दिल्ली. दशक से भी लंबे समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उतरे विराट कोहली ने दो मैच खेले और दोनों में ही बल्ले से रनों का अंबार लगाया. दिल्ली के लिए खेलते हुए विराट ने पहले मैच में शतक जड़कर टीम को जीत दलाई तो गुजरात के खिलाफ मुकाबले में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रन की पारी खेली. इस मैच में भी कोहली की लय देखकर लग रहा था कि वह शतक ठोकेंगे, लेकिन गुजरात के स्पिनर विशाल जायसवाल ने एक ऐसी गेंद फेंकी, जो आजीवन उनके मन में एक यादगार लम्हे के रूप में जिंदा रहेगी. दरअसल, विशाल की घूमती गेंद पर कोहली स्टंप्स हो गए. कोहली का विकेट लेना विशाल के लिए एक ऐसा पल बन गया, जिसे यह स्पिनर आजीवन याद रखेगा. इतना ही नहीं मैच के बाद विशाल को विराट कोहली ने बेहद कीमती गिफ्ट भी मिला. खुद विशाल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है.
About the Author
Shivam Upadhyayनवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें