Virat Kohli wins POTM award in Vijay Hazare: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में दिल्ली के लिए 77 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता, फैंस ने 10,000 रुपये इनाम पर सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं.
विजय हजारे ट्रॉफी के इस मैच में 26 दिसंबर को कोहली ने BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शानदार 77 रन बनाए, जिससे दिल्ली को जीत मिली. कोहली ने अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए 61 गेंद में 77 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. कोहली और ऋषभ पंत की 70 रन की साझेदारी की मदद से दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ 254/9 का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात रन से जीत दिलाई.

विराट कोहली को POTM बनने पर ₹10,000 मिलने पर फैंस की प्रतिक्रिया
विराट कोहली की सलाना कमाई तकरीबन 180 करोड़ है, हर दिन वो 50 लाख रुपए के आसपास कमाई करते हैं. उनको विजय हजारे ट्राफी में मैन ऑफ द मैच के तौर पर 10 हजार रुपए का चेक मिला. कोहली के चेहरे की मुस्कान बता रही थी ये अवार्ड और इसकी धनराशि कितनी मायने रखती है. कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर ₹10,000 मिलने पर फैंस ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. सोशल मीडिया यूजर्स ने कोहली को दी गई इनामी राशि का मजाक उड़ाया, जो खेल जगत के सबसे अमीर सितारों में से एक हैं. एक फैन ने लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का वायरल मीम ‘क्या करेंगे इतने धनराशि का?’ इस मौके पर याद किया.

लिस्ट-ए क्रिकेट में विराट कोहली का छठा लगातार 50+ स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो बार शून्य पर आउट होने के बाद कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखाई है. गुजरात के खिलाफ 77 रन की पारी के दौरान उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार छठा अर्धशतक लगाया. इस पारी में कोहली ने कुल 13 चौके और एक छक्का लगाया. कोहली को उर्विल पटेल ने विशाल जयसवाल की गेंद पर स्टंप किया.
कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 131 रन की शानदार पारी से की थी. आंध्र के खिलाफ 299 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने घरेलू क्रिकेट में वापसी पर 101 गेंद में 131 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल थे.
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.