Virat Kohli international runs: विराट कोहली भारतीय जर्सी में अगले साल यानी जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे. साल के अपने पहले ही मैच में कोहली बड़ा कारनामा करने की दहलीज पर हैं. 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में कोहली 42 रन बनाते ही बड़ा कारनामा कर देंगे.
दरअसल, विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 42 रन बनाते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. कोहली श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो अभी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर कायम हैं. कुमार संगकारा ने 28016 रनों के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. विराट कोहली के नाम फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 27975 रन दर्ज हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 664 मैचों में 34357 रनों के साथ क्रिकेट से संन्यास लिया था.

42 रन बनाते ही विराट कोहली करेंगे कमाल
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर – 34357
कुमार संगाकारा – 28016
विराट कोहली – 27975
रिकी पोंटिंग – 27483
महेला जयवर्धने – 25957
ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय
42 रन बनाने के साथ विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में 28000 रन का आंकड़ा भी छू लेंगे. इसके साथ ही वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा के अलावा अब तक कोई अन्य बल्लेबाज 28000 रन तक नहीं पहुंच पाया है. कोहली जिस जबरदस्त फॉर्म में हैं. उनके लिए इस कारनामे को अंजाम देने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही वनडे में बाएं हाथ के खेल जैसा ही है.
विजय हजारे ट्रॉफी में काटा गदर
लगभग 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने उतरे विराट कोहली ने बल्ले से गदर काटा. दिल्ली के लिए पहले मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक ठोका. उन्होंने आंध्र के खिलाफ 131 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. इसके बाद दूसरे मैच में भी विराट का बल्ला बोला. गुजरात के खिलाफ भले ही विराट शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 77 रन की दमदार पारी खेली. इस रोमांचक मुकाबले को भी दिल्ली ने अपने नाम किया.
About the Author

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.