इस साल विजय हजारे ट्रॉफी कई खिलाड़ियों के लिए यादगार बन गया। एक तरफ मुंबई की टीम से ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आए तो दूसरी तरफ दिल्ली की तरफ से ‘रन मशीन’ विराट कोहली खेलते हुए नजर आए। ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी कई सालों बाद घरेलू मैचों में खेलते हुए नजर आए।
विजय हजारे ट्रॉफी में शुक्रवार को खेला गया मैच विशाल जायसवाल के लिए किसी सपने से कम नहीं था। शुक्रवार को खेले गए मैच में जब विशाल जायसवाल ने दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का विकेट लिया, वैसे ही उनके लिए जिंदगी का खास पल बन गया। विराट कोहली का विकेट लेना विशाल जायसवाल के लिए क्यों खास बन गया, आइए जानते हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में शुक्रवार को खेला गया मैच विशाल जायसवाल के लिए किसी सपने से कम नहीं था। शुक्रवार को खेले गए मैच में जब विशाल जायसवाल ने दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का विकेट लिया, वैसे ही उनके लिए जिंदगी का खास पल बन गया। विराट कोहली का विकेट लेना विशाल जायसवाल के लिए क्यों खास बन गया, आइए जानते हैं।
कोहली से मैच बॉल पर साइन हासिल किया
विजय हजारे ट्रॉफी में शुक्रवार को गुजरात बनाम दिल्ली का मैच खेला गया। इस मैच में विराट को बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल ने आउट किया, जिसके बाद वो पल उनके के लिए खास पल बन गया। विराट का विकेट लेना जायसवाल के लिए तब और भी अधिक खास बन गया, जब उन्होंने कोहली से मैच बॉल पर साइन भी हासिल किया।
दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए विराट शानदार फर्म में नजर आए। उन्होंने पहले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में जब विराट कोहली 77 रन पर थे तब गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल की गेंद पर स्टंप हो गए। दूसरे मैच में विराट ने 61 गेंदों में शानदार 77 रनों की पारी खेली।
मैच बॉल पर विराट का साइन प्राप्त करने के बाद विशाल जायसवाल ने विराट के साथ फोटो शेयर की जो तेजी से वायरल हो रही है। विशाल जायसवाल ने इंस्टाग्राम पर फोटो डालते हुए लिखा ‘दुनिया में उनके दबदबे को देखने से लेकर उनके साथ एक ही मैदान पर खेलने और उनका विकेट लेने तक, यह एक ऐसा पल है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि यह हकीकत में बदल जाएगा। विराट भाई का विकेट लेना एक ऐसा पल है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। इस अवसर, इस सफर और इस खूबसूरत खेल ने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।’
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.