Indian Cricket team ODI squad: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. साल के पहले महीने में भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबलों में मैदान पर उतरना है. इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. ऐसे में आइए जानते हैं वनडे के लिए कब टीम को घोषित किया जाएगा.
भारतीय टीम के ऐलान की संभावना कब है?
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए स्क्वाड के ऐलान की संभावना 3 या 4 जनवरी को है. रिपोर्ट के मुताबिक स्क्वाड की घोषणा ऑनलाइन मीटिंग के द्वारा की जाएगी या फिर मुंबई में चीफ सिलेक्टर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. इसके बाद 7 जनवरी तक चुनी टीम के वडोदरा पहुंचने की उम्मीद है, जहां भारत को पहला वनडे मैच खेलना है. इस टीम में दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा का चुना जाना तय है. वहीं उप कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी भी होगी, जबकि कप्तान शुभमन गिल भी कमबैक करेंगे.
श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी. हालांकि, अब वह पूरी तरह से ठीक हैं. वहीं शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में चोट लगी थी, जिसके बाद वह तीन वनडे मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे. ऐसे में अय्यर और गिल दोनों की टीम इंडिया में वापसी होगी.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.