who is cricketer Furqan Bhat: अपने हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर मैच में खेलने उतरे फुरकान भट्ट पर बड़ी कार्रवाई हुई है. फुरकान को टूर्नामेंट में खेलने पर बैन कर दिया है. टीम के ऑर्गेनाइजर जाहिद भट्ट ने पुलिस को बताया की उसे इस बात की उनको कोई जानकारी नहीं थी.
यह मैच जम्मू के KC स्पोर्ट्स क्लब (KC Sports Club) में आयोजित किया गया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस मामले को लेकर फुरकान भट (Furqan Bhat) को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि मैच के दौरान इस तरह का प्रतीक इस्तेमाल करने के पीछे क्या मंशा थी और क्या इसके लिए आयोजकों से कोई अनुमति ली गई थी या नहीं.

फुरकान भट को टूर्नामेंट में खेलने पर बैन कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर चैंपियंस लीग में खेलते हैं फुरकान
जम्मू-कश्मीर के युवा क्रिकेटर फुरकान भट एक स्थानीय क्रिकेटर हैं जो जम्मू-कश्मीर चैंपियंस लीग में खेलते हैं. यह लीग कश्मीर घाटी में क्रिकेट के उत्साह को बढ़ावा देने का एक लोकल टूर्नामेंट है, जहां युवा प्रतिभाएं अपनी स्किल्स दिखाती हैं. फुरकान कश्मीर के उन युवाओं में से एक हैं जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में क्रिकेट को अपना जुनून मानते हैं. घाटी में क्रिकेट हमेशा से लोकप्रिय रहा है. परवेज रसूल और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी यहां से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर चमके हैं. फुरकान जैसे लोकल प्लेयर्स भी इसी सपने को जीते हैं. विवाद के बाद फुरकान का करियर अधर में लटक गया है.
प्रवीण खंडेलवाल हुए आगबबूला, देश छोड़ने की दे डाली सलाह
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) विवादित मामला सामने आने के बाद आग बबूला हो गए. उन्होंने कहा, भारत में रहना है तो भारत का झंडा ही लगाना होगा जिस किसी ने भी फिलिस्तीन का झंडा लगाया है तो माना जाएगा उनका भारत से प्रेम नहीं है. जिन को भारत से प्रेम नहीं है भारत से चला जाए.’
चैंपियंस लीग के आयोजक जाहिद भट से भी पुलिस पूछताछ कर रही है
वहीं, जम्मू कश्मीर चैंपियंस लीग के आयोजक जाहिद भट से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच एजेंसियां यह स्पष्ट करना चाहती हैं कि लीग के दौरान नियमों और दिशानिर्देशों का पालन किया गया या नहीं, और क्या इस तरह की गतिविधि से किसी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामला संवेदनशील होने के कारण हर पहलू से जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.