Who is Sonam Yeshey: आज से पहले न तो टी-20 और न ही टी-20 इंटरनेशनल में किसी गेंदबाज ने आठ विकेट लेने का कमाल किया. मेंस और वुमेंस दोनों ही फॉर्मेट में कभी ये करिश्मा नहीं हो पाया. भूटान के बाएं हाथ के स्पिनर सोनम येशे एक मैच में आठ विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं.
सोनम येशे भूटान क्रिकेट टीम
भूटान के बाएं हाथ के स्पिनर सोनम येशे ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया. 22 साल का यह अनजान गेंदबाज किसी टी-20 या टी-20 इंटरनेशनल मैच में आठ विकेट लेने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन चुका है. सोनम येशे ने शुक्रवार को गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी में म्यांमार के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह उपलब्धि हासिल की, उन्होंने अपने चार ओवरों में आठ विकेट लेकर सात रन दिए और भूटान के 127 रन पर 9 विकेट के जवाब में विपक्षी टीम को 45 रन पर ऑल आउट कर दिया. एकतरफा रही इस श्रृंखला में येशे ने अब तक चार मैच में 12 विकेट लिए हैं. आखिरी मैच सोमवार को खेला जाएगा.
येशे से पहले मेंस टी-20 इंटरनेशनल मैच में सिर्फ दो गेंदबाजों ने सात विकेट लिए थे. स्याजरुल इद्रस (2023 में चीन के खिलाफ मलेशिया के लिए 7 विकेट लेकर 8 रन दिए) और अली दाऊद (2025 में भूटान के खिलाफ बहरीन के लिए 7 विकेट लेकर 19 रन दिए) के नाम ये उपलब्धि है. इंटरनेशनल मैच के अलावा भी ये कारनाम केवल दो बार हुआ है. कॉलिन एकरमैन ने 2019 में बर्मिंघम बियर्स के खिलाफ लीसेस्टरशायर के लिए 7 विकेट लेकर 18 रन दिए थे और तस्कीन अहमद ने 2025 में ही ढाका कैपिटल्स के खिलाफ दरबार राजशाही के लिए 19 रन देकर सात विकेट खर्च करने का कारनामा किया था.