Scott Boland from No11 to opening batsman: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में 152 पर सिमटी फिर इंग्लैंड 110 पर ऑलआउट कर बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में 11वें नंबर पर खेलने वाले स्कॉट बोलैंड को ट्रेविस हेड के साथ ओपनिंग करने भेजा.
ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉट बोलैंड को ट्रेविस हेड से साथ दूसरी पारी में भेजा ओपनिंग करने
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहले दिन जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. पहले मेजबान टीम 151 रन पर सिमट गई और फिर इंग्लैंड की पूरी टीम 110 रन पर ऑलआउट हो गई. पहले दिन के खेल में 20 विकेट गिरे और फिर जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया. दिन का खेल खत्म होने से पहले जब कंगारू टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो ओपनिंग के लिए ट्रेविस हेड के साथ 11वें नंबर पर खेलने वाले गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को भेजा गया.
बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी ओवर में नंबर 11 स्कॉट बोलैंड का बल्लेबाजी करना और दर्शकों की जोरदार तालियों के बीच ओवर निकालना कोई हैरानी की बात नहीं है. बहुत कम लोग यह सोच सकते थे कि वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ओपनर के तौर पर ऐसा करेंगे. कुछ ही मिनट पहले उन्होंने तीन विकेट लिए थे, और इसके बाद वो पैड पहनकर बल्लेबाजी करने उतर गए. पहले दिन के खेल को देखने रिकॉर्ड 94,199 दर्शकों की भीड़ पहुंची थी. MCG ने अपने समय में कई रोमांचक दिन देखे हैं, लेकिन शायद ही कभी इतना पागलपन रहा हो.
8-25 in 67 balls – that’s what both teams lost (combined) either side of the tea break.