Usman Khawaja on retirement: उस्मान ख्वाजा इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. मौजूदा एशेज सीरीज ख्वाजा के लिए एक रोलर कोस्टर राइड रही है. उन्होंने अब तक 2, 82, 40, 29 और 0 का स्कोर किया है. बाएं हाथ के ओपनर ख्वाजा सिडनी टेस्ट से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जहां वह रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं.
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सुबह 8:15 बजे (ऑस्ट्रेलियाई समय) होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस शुक्रवार को मेजबान टीम के ट्रेनिंग सेशन से पहले होगी. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कन्फर्म नहीं किया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन आएगा, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार उम्मीद है कि ख्वाजा मीडिया से बात करेंगे. एशेज सीरीज़ में ख्वाजा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने 2, 82, 40, 29 और 0 रन बनाए हैं. उन्हें पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लगी थी और वे ब्रिस्बेन में अगला मैच नहीं खेल पाए थे.

उस्मान ख्वाजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे संन्यास का ऐलान!
‘ख्वाजा के पास करियर को शानदार तरीके से विदाई देने का बेहतरीन मौका’
शुरुआत में उम्मीद थी कि उन्हें एडिलेड में तीसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया जाएगा, लेकिन जब मैच की सुबह स्टीव स्मिथ बीमार पड़ गए, तो ख्वाजा टीम में वापस आ गए. अगर स्मिथ फिट होते, तो ख्वाजा नहीं खेलते. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अनुभवी बल्लेबाज से आने वाले पांचवें एशेज टेस्ट के बाद रिटायरमेंट लेने पर विचार करने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि ख्वाजा के पास अपने करियर को शानदार तरीके से खत्म करने का यह बेहतरीन मौका है.
माइकल क्लार्क बोले- ख्वाजा का यह आखिरी टेस्ट होगा
माइकल क्लार्क का मानना है कि यह ख्वाजा का आखिरी टेस्ट मैच होगा और उन्हें उम्मीद है कि वह इस मैच के बाद रिटायर हो जाएंगे, और हो सके तो एक बड़ा स्कोर बनाकर. उन्होंने इच्छा जताई कि ख्वाजा सिडनी में सेंचुरी बनाएं और पॉजिटिव नोट पर गेम से बाहर हों, जो कई खिलाड़ियों के लिए एक दुर्लभ मौका होता है. 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले ख्वाजा 87 टेस्ट की 157 पारियों में 43.39 की औसत से 16 शतक और 28 अर्धशतक की मदद से 6,206 रन बनाए हैं.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.