Zeeshan Ansari SRH: आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले युवा स्पिनर जीशान अंसारी विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी घातक गेंदबाजी से तहलका मचा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए जीशान अब तक तीन मैचों में 11 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सिर्फ 40 लाख रुपये में खरीदा था.
जीशान अंसारी का विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल जारी
नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर जीशान अंसारी का भले ही आईपीएल 2025 में प्रदर्शन खास नहीं रहा, लेकिन आगामी सीजन में वह तहलका मचाने को तैयार हैं. इसका ट्रेलर विजय हजारे ट्रॉफी में देखा जा सकता है, जहां 26 साल का यह लेग स्पिनर अपनी फिरकी पर बल्लेबाजों को नचा रहा है. जीशान को आईपीएल 2026 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया है. जीशान विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू सिंह की कप्तानी वाली उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा हैं.
About the Author
Shivam Upadhyayनवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें