डेमियन मार्टिन ‘मेनिन्जाइटिस’ (दिमागी बुखार) से उबर रहे हैं. इसके चलते वह कोमा में चले गए थे. पिछले कुछ दिनों से यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कोमा में था. लेकिन मार्टिन के पूर्व टीम साथी एडम गिलक्रिस्ट ने अपने दोस्त की हेल्थ अपडेट दी है. गिलक्रिस्ट का कहना है कि पिछले 48 घंटे मार्टिन की सेहत के लिए चमत्कारी रहे. वह अब बोलने में भी सक्षम हैं और उन्हें जल्द आईसीयू से छुट्टी मिल सकती है.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) के हवाले से कहा, ‘पिछले 48 घंटों में अविश्वसनीय घटनाक्रम देखने को मिला है. डेमियन मार्टिन (Damien Martyn) पर इलाज का असर हो रहा है और अब बात करने में सक्षम है. वह अस्पताल में ही रहेंगे और उनका इलाज जारी रहेगा. उनकी हालत में आया बदलाव किसी चमत्कार से कम नहीं है.’ मार्टिन के करीबी दोस्त गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘कोमा से बाहर आने के बाद से उनकी सेहत में असाधारण रूप से सुधार हुआ है, यहां तक कि उनके परिवार को भी यह किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा है.’ इस दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज ने बताया कि मार्टिन के परिवार को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही आईसीयू से छुट्टी मिल जाएगी.

एडम गिलक्रिस्ट ने डेमियन मार्टिन की सेहत में सुधार को बताया चमत्कारी.
‘स्थिति सकारात्मक दिख रही है’
गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘अब हालात इतने सकारात्मक रहे हैं कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें आईसीयू से अस्पताल के दूसरे हिस्से में स्थानांतरित किया जा सकेगा. उनका मनोबल ऊंचा है और वह खुद को मिल रहे समर्थन से अभिभूत हैं. अभी कुछ इलाज और निगरानी बाकी है, लेकिन स्थिति सकारात्मक दिख रही है उनकी पत्नी अमांडा सभी से कहना चाहती हैं कि उन्हें पूरा विश्वास है कि लोगों से मिले प्यार, सद्भावना और देखभाल ने उनकी बहुत मदद की है.’

डेमियन मार्टिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था
डार्विन में जन्मे मार्टिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1992-93 की श्रृंखला में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने आखिरी टेस्ट एशेज 2006-07 में खेला जिसके बाद वह कमेंट्री करने लगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 208 वनडे में 40.8 की औसत से रन बनाए और 1999 तथा 2003 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम के सदस्य थे. उन्होंने 2003 फाइनल में भारत के खिलाफ नाबाद 88 रन बनाए थे जबकि ऊंगली में फ्रैक्चर के बाद वह बल्लेबाजी कर रहे थे. वह 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के भी सदस्य थे.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.