Arshdeep Singh: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह क्रिकेट मैदान विरोधी टीम पर जिस तरह से हल्ला बोलते हैं, ठीक उसके विपरीत मैदान से बाहर दरियादिल भी दिखाते हैं। वैसे तो अर्शदीप सिंह कॉमेडी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं, लेकिन इस बार उनका एक वीडियो आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स ने एक्स पर डाला है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
जी हां, अर्शदीप सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बुजुर्ग महिला फैन के पैर छू रहे हैं। महिला फैन उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए खड़ी थी। इस वीडियो को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं और दिल को छु जाने वाला वीडियो बता रहे हैं।
अर्शदीप सिंह ने बुजुर्ग फैन के पैर छूकर लिए आशीर्वाद
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्शदीप सिंह एक रास्ते से जा रहे हैं और उसी रास्ते में एक रक बुजुर्ग महिला फैन खड़ी हुई है। फैन को देखते हुए अर्शदीप रुक जाते हैं और आशीर्वाद लेते हैं। आशीर्वाद लेने के बाद अर्शदीप सिंह महिला के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस अर्शदीप सिंह के संस्कार की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
अर्शदीप सिंह ने जीता फैंस का दिल
अर्शदीप सिंह का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कई फैंस अर्शदीप की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कॉमेंट में लिखा ‘कोई अहंकार नहीं, कोई घमंड नहीं’। एक अन्य फैन ने कॉमेंट किया ‘अर्शदीप सिंह, अपनों से बड़ों का आशीर्वाद लेना बहुत ही अच्छी बात है।’
अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा
अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाजों में से एक हैं। अर्शदीप बहुत जल्द न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। न्यूजीलैंड के बाद वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 का भी हिस्सा हैं। टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होने वाला है।
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.