Hardik Pandya Mahieka Sharma: कई स्टार क्रिकेटर्स ने अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड संग फोटोज शेयर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया इसमें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं, जिन्होंने गर्लफ्रेंड महिका के साथ नए साल का जश्न मनाया. हार्दिक और महिला का रिश्ता अब किसी से छिपा नहीं है. इस कपल ने साथ में न्यू ईयर पर हार्दिक ने कुछ फोटोज शेयर किए, जिनसे सुर्खियां बटोरीं. हार्दिक ने 2025 में महिका के साथ बिताए कुछ खास और यादगार पलों की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
हार्दिक पंड्या और महिका शर्मा ने एक साथ नए साल का स्वागत किया. इस कपल ने कुछ फोटोज शेयर कीं, जिनमें दोनों एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आए. हार्दिक-महिका के इन प्यारे फोटोज पर फैंस ने जमकर कमेंट्स किए.

हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें से कुछ एक फंक्शन अटेंड करने की हैं. इनमें कपल मैरून आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिखा. महिका लाल साड़ी में नजर आईं तो हार्दिक ने उसी रंग का कुर्ता पहना हुआ था. पोस्ट में वीडियो और कैंडिड मोमेंट्स भी शामिल हैं, जो उनके एक-दूसरे के प्रति प्यार को दर्शाते हैं.

एक क्लिप में महिका गर्व से अपना मिला हुआ अवॉर्ड दिखा रही हैं, जबकि दूसरे में वह दोस्तों के साथ शादी का जश्न मनाती हुई नजर आईं. कुछ फोटोज में यह कपल अपने पेट डॉग्स के साथ मस्ती करते और फोटोज क्लिक कराते नजर आ रहे हैं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

हार्दिक-महिका के इन फोटोज पर फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ ला दी. कई लोगों ने हार्दिक और माहिका को ‘बेस्ट जोड़ी’ कहा, जबकि कुछ यूजर्स ने उनकी कम्पैटिबिलिटी की तारीफ की. कुछ अन्य यूजर्स ने स्टार ऑलराउंडर के लिए लिखा, ‘हम आपके लिए बहुत खुश हैं हार्दिक.’

कुछ फोटोज में हार्दिक पंड्या और महिका शर्मा पूजा-पाठ करती हुए भी दिखे. वहीं, एक फोटो में उन्होंने लहंगा पहना हुआ है, जिसमें काफी खूबसूरत लग रही हैं.

महिका के संग रोमांटिक पलों के अलावा हार्दिक ने प्रैक्टिस और मैच के दौरान के कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं.

हार्दिक ने 2025 में सार्वजनिक तौर पर महिका के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की. हाल ही में एक T20I जीत के बाद दोनों को साथ देखा गया था. इसके अलावा एयरपोर्ट पर कई बार दोनों साथ स्पॉट हुए. कई अटकलों के बाद हार्दिक पंड्या ने एक पोस्ट शेयर की, जिसने दोनों के रिलेशनशिप को कन्फर्म किया. हार्दिक ने बताया कि महिका की मौजूदगी से उनकी लाइफ में पॉजिटिविटी आई.

बता दें कि हार्दिक की शादी पहले नताशा स्टेनकोविक से हुई थी. हालांकि, जुलाई 2024 में उनका यह रिश्ता टूट गया. हार्दिक और नताशा का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य है. हालांकि, अब हार्दिक को महिका शर्मा के रूप में नया प्यार मिल चुका है.
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.