Donovan Ferreira SA20: SA20 लीग 2025-2026 के 9वें मैच में रोमांच की सारी हदें पार गई है. मुकाबला जोबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच था. दोनों टीमें 20-20 ओवर के खेल में बराबरी पर रही है. मैच टाई हुआ और नतीजा सुपर ओवर में निकला है, लेकिन मैच में डेनोवन फरेरा ने जो किया उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.
ऐसे में मामला सुपर ओवर में पहुंच गया. सुपर ओवर में जोबर्ग ने रोमांचक जीत दर्ज की, लेकिन इसके हीरो फरेरा रहे. फरेरा जोबर्ग के लिए मैच में बैटिंग, बॉलिंग और कीपिंग तीनों में कमाल का खेल दिखाया. यही वजह है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. फरेरा के सुपर ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण ही जोबर्ग की टीम ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई.
फरेरा का सुपरमैन परफॉर्मेंस
SA20 लीग के 9वें मैच में फरेरा के प्रदर्शन की बात करें तो वह अद्भुत था. सबसे पहले उन्होंने अपनी टीम के लिए 330 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंद में नाबाद 33 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका लगाया. फरेरा की इस तूफानी कैमियो के कारण जोबर्ग की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए.
बल्लेबाजी की बाद अब बारी गेंदबाजी की थी. गेंदबाजी में फरेरा ने टीम के लिए 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किए. उनकी गेंदबाजी भी काफी किफायती रही है. हालांकि, डरबन की टीम किसी तरह मैच टाई कराने में सफल रही है. ऐसे में जब सुपर ओवर का खेल शुरू हुआ तो जोबर्ग के लिए फरेरा कीपिंग करने लगे. कीपिंग के दौरान भी उन्होंने टीम के लिए एक बेहतरीन रनआउट किया, जिससे जोबर्ग को सिर्फ 6 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. इस तरह फरेरा ने एक ही मैच में बैटिंग, बॉलिंग और कीपिंग में सनसनी मचा दी.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.