England announce squad for T20 World Cup: इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक की कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए प्रोविजनल स्क्वाड घोषित किया. इसी के साथ श्रीलंका दौरे के लिए भी टीम का ऐलान किया गया है. जोश टंग को पहली बार टी20 टीम में जगह मिली है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, जोश टंग प्रोविजनल स्क्वाड में
नई दिल्ली. अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब टीमों का आना शुरू हो गया है. भारतीय टीम की घोषणा के बाद इंग्लैंड ने प्रोविजनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए भी टीम का ऐलान किया है. जोश टंग को पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली है, श्रीलंका दौरा 22 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगा, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. यह सीरीज इंग्लैंड के लिए भारत और श्रीलंका में फरवरी-मार्च में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों का अहम हिस्सा होगी. वाइट-बॉल कप्तान हैरी ब्रूक श्रीलंका दौरे और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे.
इंग्लैंड स्क्वाड (आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए प्रोविजनल)