Henry Olonga becomes singer: हेनरी ओलंगा गाना गाकर पेट पालने को मजबूर हैं. ओलंगा ने सचिन तेंदुलकर को आउट कर मास्टर ब्लास्टर की रातों की नींद गायब कर दी थी. 80 इंटरनेशनल मैच खेलने के बावजूद ओलंगा को पेट पालने के लिए सिंगिग का सहारा लेना पड़ा.जो क्रूज पर गाना गाते हैं और अपना पेट पालते हैं.
हेनरी ओलंगा (Henry Olonga) ने आखिरी बार 2008 में न्यूजीलैंड में एक टी20 टूर्नामेंट में खेला था. तब से, उन्होंने कई तरह की छोटी-मोटी नौकरियां की हैं. ओलंगा ने द टेलीग्राफ से कुछ समय पहले कहा था,’एक लाइन है:भले ही मैं दूर देशों में चला जाऊं,मेरी आत्मा इस मेरे घर के लिए तरसेगी. क्योंकि समय और जगह हमें अलग कर सकते हैं, और फिर भी वह अकेले मेरे दिल में बसी है.’और दूसरी लाइन है:’जैसे हम सब मिलकर अपना देश बनाते हैं, यह हमारी जमीन है, हमारा जिम्बाब्वे.’ओलोंगा ने आगे कहा,’सच कहूं तो उस गाने के कुछ शब्द…वे बताते हैं कि मेरी जिंदगी अभी कहां है, लेकिन जब मैं उस गाने को दोबारा सुनता हूं, तो यह थोड़ा परेशान करने वाला लगता है.’

हेनरी ओलंगा में ऑस्ट्रेलिया में गायकी से गुजारा कर रहे हैं.
View this post on Instagram
https://platform.instagram.com/en_US/embeds.js
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.