Jason Gillespie on Mohsin Naqvi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने पीसीबी के चेयरमैन को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है. गिलेस्पी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया. खास तौर से मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट में तानाशाही करते हैं, जिसके कारण की यहां व्यवस्था बर्बाद हो रही है.
गिलेप्सी ने एक सवाल-जवाब के सेशन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उनके साथ हुए अपनानित व्यवहार को लेकर खुलकर बात की और उन्होंने कहा, “मेरे कार्यकाल में गैरी कर्स्टन ने टीम कनेक्शन कैंप का एक आइडिया दिया था. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सभी लोगों ने उस मीटिंग में अपने अनुभव शेयर किए. मैं ऑस्ट्रेलिया से आया, गैरी साउथ अफ्रीका से आया लेकिन चेयरमैन मोहसिन नकवी ने जूम कॉल पर कनेक्ट हुए. वो लाहौर में रहते हैं, लेकिन फिर भी नहीं आए. वहीं गैरी अफ्रीका से आया. हमें लगा कि चेयरमैन 20 मिनट की ड्राइव करके भी नहीं आ सकते ये, बहुत अजीब था.”
कोच के तौर पर गिलेस्पी का सम्मान नहीं हुआ
पाकिस्तानी टीम के कोच के तौर पर गिलेस्पी का कार्यकाल शुरुआत से ही मुश्किलों भरा रहा, जब पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार मिली थी. इसके बाद खराब फॉर्म के चलते बाबर आजम को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना पड़ा. कोचिंग में चुनौतियों और इस्तीफे पर गिलेस्पी ने कहा, “मैं पाकिस्तान टेस्ट टीम का कोच था. पीसीबी ने हमारे सीनियर असिस्टेंट कोच को बिना मुझसे कोई बात किए हटा दिया. हेड कोच के तौर पर मुझे ये बिल्कुल भी सही नहीं लगा.”
उन्होंने कहा, ‘ऐसी कई और बातें थीं जिनसे मुझे बहुत अपमानित महसूस हुआ. टीम में एक अलग की तरह की मनमानी थी. मैनेजमेंट कोच को कुछ नहीं समझ रहे थे. ऐसे में मेरा वहां रहना ठीक नहीं लगा, जिसके कारण मैंने इस्तीफा दिया.” बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कोचिंग स्टाफ को लेकर बवाल हुए हैं. पिछले कुछ सालों में म्यूजिकल चेयर की तरह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में बदलाव देखने को मिला है.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.