Mohammed Shami: घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ तो इसमें भी उनका नाम नहीं था. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि शमी को टीम में वापसी के लिए कौन सी अग्निपरीक्षा देनी होगी? क्या उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए हैं? क्या शमी अब टीम इंडिया के फ्यूचर प्लान का हिस्सा नहीं हैं?
200 ओवर गेंदबाजी, लगातार शानदार प्रदर्शन
लगातार बाहर करने के बाद शमी के सपोर्ट में कई क्रिकेटर्स ने बयान दिए. इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी एक बार फिर टीम से बाहर किए गए मोहम्मद शमी के समर्थन में बात की. इरफान के कहना है कि शमी अपनी फिटनेस साबित कर चुके हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि अब उन्हें टीम में वापसी के लिए और क्या करना होगा. अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में इरफान पठान ने बताया कि शमी अब तक 200 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं, जो उनकी फिटनेस को साफ दिखाता है. उन्होंने कहा कि अगर इतनी गेंदबाजी के बाद भी फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं, तो फिर सुधार की जरूरत क्या है, यह सिर्फ सेलेक्टर्स ही जानते होंगे. इरफान ने शमी को वनडे टीम से बाहर किए जाने को सबसे बड़ा मुद्दा बताया और यह भी कहा कि शमी कोई नए खिलाड़ी नहीं हैं, जो अभी-अभी टीम में आए हों.

शमी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद?
इस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, ‘शमी 200 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं. अगर इसके बाद भी फिटनेस पर सवाल है, तो इसका जवाब सिर्फ चयन समिति के पास है कि उन्हें और क्या चाहिए.’ शमी घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 11 विकेट लिए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 23 का रहा है. इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में खेले 7 मैचों में 16 विकेट चटकाए. रणजी ट्रॉफी के शुरुआती 7 मैचों में शमी ने 20 विकेट लिए.
क्या शमी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद?
बताते चलें कि पहले चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने शमी को टीम से बाहर रखने की वजह फिटनेस बताई थी, लेकिन इस बार कोई साफ कारण नहीं बताया गया है. इरफान पठान ने शमी को सलाह दी कि वह आईपीएल में नई गेंद से शानदार प्रदर्शन करें और साबित करें कि उनके लिए दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं. इरफान ने कहा, ‘अगर मैं उनकी जगह होता, तो आईपीएल खेलता और नई गेंद से तहलका मचा देता. घरेलू क्रिकेट की बात होती है, लेकिन जब आईपीएल आता है और आप वहां अपनी पुरानी लय और फिटनेस दिखाते हैं, तो कोई आपको नजरअंदाज नहीं कर सकता. पूरी दुनिया आईपीएल देखती है. वहां अच्छा प्रदर्शन करके आप फिर से टीम में जगह बना सकते हैं. मुझे लगता है कि उनके लिए रास्ते अभी बंद नहीं हुए हैं.’
About the Author

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.