Mohammed Shami Vijay Hazare Trophy: पहले ही ओवर में कामरान इकबाल को बिना खाता खोले आउट करने के बाद मोहम्मद शमी ने पांचवें ओवर में यावेर हसन को भी निपटा दिया. मोहम्मद शमी के नाम अब विजय हजारे ट्रॉफी में चार मैच में आठ शिकार हो चुके हैं. हो सकता है सिलेक्टर्स उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में मौका दें. न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा 3 या 4 जनवरी को होने की उम्मीद है.
विजय हजारे ट्रॉफी में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन
- जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 14-2
- चंडीगढ़ के खिलाफ 69-3
- बड़ौदा के खिलाफ 42-1
- विदर्भ के खिलाफ 65-2
मुकेश कुमार के नाम की चली आंधी
बंगाल के लिए ऐसे तीन गेंदबाजों ने तबाही मचाई, जो भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. मोहम्मद शमी के अलावा मुकेश कुमार ने 16 रन देकर चार विकेट लिए. आकाशदीप ने 8.4 ओवर में 32 रन देकर चार शिकार किए.
सिर्फ 63 रन पर सिमटा जम्मू-कश्मीर
जम्मू कश्मीर के नौ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. शुभम खजूरिया (12) और कप्तान पारस डोगरा (19) के अलावा कोई भी क्रीज पर टिक नहीं पाया. बंगाल ने 64 रन के छोटे लक्ष्य को मात्र 9.3 ओवर में अभिमन्यु ईश्वरन के आउट होने पर हासिल कर लिया. बंगाल ने चार में से तीन मैच जीत लिए हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर ने लगातार चार मैच में से दूसरा मैच गंवाया है.
क्या शमी कर पाएंगे टीम में वापसी?
शमी लगभग एक साल से भारतीय टीम से बाहर हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आखिरी बार मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के लिए खेला था. इंडियन प्रीमियर लीग में खराब प्रदर्शन के बाद, उन्हें इंग्लैंड दौरे पर गई टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि उनकी फॉर्म और फिटनेस दोनों को लेकर चिंताएं जताई गई थीं. चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने उस समय कहा था, ‘वह टेस्ट सीरीज के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि वह इस समय पांच टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं. मुझे नहीं लगता कि उनकी फिटनेस उस स्तर पर है जहां होनी चाहिए.’
About the Author

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.