Mustafizur Rahman 400 Wickets: मुस्तफिजुर रहमान टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 400 विकेट पूरे करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में सिलहट टाइटंस के खिलाफ सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले के दौरान यह बड़ी उपलब्धि नाम की.
30 साल के मुस्ताफिजुर ने यह रिकॉर्ड अपना 315वां टी20 मैच खेलते हुए बनाया. यह मुकाबला बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में सिलहट टाइटंस के खिलाफ सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते हुए मुस्ताफिज़ुर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने मेहदी हसन मिराज का विकेट लेकर 400 विकेट पूरे किए, इसके बाद अफिफ हुसैन ध्रुबो और खालिद अहमद को भी आउट किया. अब मुस्ताफिज़ुर के नाम 315 टी20 मैचों में 402 विकेट हैं. उनका इकॉनमी रेट 7.43 का है. उन्होंने टी20 में 6 बार चार विकेट और 4 बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है.

मुस्तफिजुर रहमान ने टी20 में पूरे किए 400 विकेट.
पाकिस्तानी बॉलर का तोड़ा रिकॉर्ड
मुस्तफिजुर ने पाकिस्तान के वहाब रियाज का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 335 मैच में 400 विकेट लेने का कमाल किया था. यह बांग्लादेशी पेसर अब कुल मिलाकर 400 T20 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लेग-स्पिनर इमरान ताहिर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने यह मुकाम हासिल करने के लिए 320 मैच लिए थे. अफगानिस्तान के स्पिन स्टार राशिद खान कुल मिलाकर 400 T20 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बने हुए हैं, उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 289 मैचों में किया.
आईपीएल से बाहर किए गए मुस्तफिज़ुर
शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2026 सीजन से पहले मुस्ताफिज़ुर को अपनी टीम से रिलीज कर दिया. यह फैसला बीसीसीआई के निर्देश पर लिया गया. फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने आईपीएल की संचालन संस्था के रूप में बीसीसीआई के आदेश का पालन किया है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि केकेआर को बांग्लादेशी गेंदबाज को टीम से बाहर करने के लिए कहा गया था. साथ ही बोर्ड ने यह भी कहा कि फ्रेंचाइजी को उनका रिप्लेसमेंट लेने का विकल्प मिलेगा. मुस्ताफिज़ुर को आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में दिसंबर 2025 में केकेआर ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था.

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का भारत में खूब विरोध हो रहा है. इस बीच मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर टीम से बाहर करने की मांग की गई. कुछ राजनीतिक और धार्मिक समूहों के विरोध के चलते विवाद बढ़ गया. आखिरकार इसी विवाद के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुस्तफिजुर ने कहा कि इसमें वह कुछ नहीं कर सकते थे, क्योंकि यह पूरी तरह आईपीएल का फैसला था और उनके नियंत्रण से बाहर था.
बांग्लादेश सरकार की नाराजगी
इस पूरे मामले के बीच मैदान के बाहर भी तनाव बढ़ता दिख रहा है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को निर्देश दिया है कि वह आईसीसी से अनुरोध करे कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मैच भारत के बाहर किसी और देश में कराए जाएं. खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बीसीबी आईसीसी से औपचारिक रूप से बात करेगा और श्रीलंका को वैकल्पिक वेन्यू के तौर पर सुझाएगा. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि बांग्लादेश में आईपीएल मैचों का प्रसारण रोका जा सकता है.
About the Author

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.