Ravichandran Ashwin on T20 WC: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत अगले महीने 7 फरवरी से हो रही है. लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है, लेकिन इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी के प्लानिंग की आलोचना की है. खौस तौर से टूर्नामेंट में भारतीय टीम के मैचों को लेकर अश्विन ने अपनी नाराजगी जताई है.
अश्विन ने टी20 विश्व कप की प्लानिंग को लेकर कहा, “इस बार का टी20 विश्व कप कोई नहीं देखने जा रहा है. भारत-अमेरिका, भारत-नामीबिया जैसे मैच में आपको टूर्नामेंट से दूर कर देंगे. 1996, 1999 और 2003 विश्व कप में जब मैं स्कूल में था तो ये टूर्नामेंट में कितना खास होता था. हम शेड्यूल का कार्ड कलेक्ट करके रखते थे. क्योंकि टूर्नामेंट चार साल में एक बार आता था, लेकिन अब सब बदल गया है.”
क्या कमजोर टीमों के कारण टूर्नामेंट होगा बोरिंग
अश्विन ने साफ तौर पर कहा कि अगर भारतीय टीम का मैच अमेरिका और नामीबिया जैसी टीमों से होता है तो फैंस उसके लिए उतना एक्साइटेड नहीं होंगे. उन्होंने कहा, “अगर पहले राउंड में टीम इंडिया की भिड़ंत इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी टीमों से होती तो शायद ये टूर्नामेंट का रोमांच शुरू में ही बिल्ड अप हो जाता, जैसे कि पहले हुआ करता था, क्योंकि सुपर-8 तक आते-आते इस बार चीजें सुस्त पड़ जाएगी.”
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.