T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज अगले महीने 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाला है। इस मेगा इवेंट के लिए लगभग सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। भारत ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कुछ दिन पहले ही किया है। टीम का कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपा गया है, वहीं अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड कप 2026 के लिए आईसीसी (ICC) की प्लानिंग पर बड़ा बयान दिया है। जी हां, अपने यूट्यूब चैनल पर आईसीसी की प्लानिंग को लेकर कई गंभीर सवाल पूछे हैं। उन्होंने अपने चैनल पर यह भी कहा कि ‘टी20 वर्ल्ड कप 2026 कोई नहीं देखेगा’।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 कोई नहीं देखेगा-रविचंद्रन अश्विन
अपने अपने यूट्यूब चैनल पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बारे में बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि ‘टी20 वर्ल्ड कप 2026 कोई नहीं देखेगा। भारत बनाम अमेरिका और भारत बनाम नामीबिया जैसे मैच फैंस को मैच से दूर रख सकते हैं। एकतरफा मैचों की बढ़ती संख्या को देखकर फैंस दूरी बना सकते हैं। भारत वर्ल्ड कप में किसी बेहतरीन टीम के साथ खेलता, तो उसमें ज्यादा मजा आता था।’
भारत-पाकिस्तान 15 फरवरी को आमने-सामने
भारत का पहला मैच 7 फरवरी को USA से मुंबई में खेला जाएगा। 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली में, 15 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच श्रीलंका के कोलंबो में और 18 फरवरी को नीदरलैंड से अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा। आपको बता दें कि फाइनल मैच 8 मार्च को अहमदाबाद या कोलंबो में खेला जाएगा।
भारत टी20 विश्व कप टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन।
Discover more from CRICKET NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.